Tuesday, May 27, 2008

कुछ सुपरहिट ब्लागों के नाम का करिश्मा

पिछले कुछ दिनों से बहुचर्चित, विख्यात, सबसे अधिक पढ़े देखे जाने वाले, सांस्कृतिक,साहिित्यक, आकर्षक, मनोरंजक ब्लॉगों के नाम का करिश्मा देखने की इच्छा हो रही थी। लेकिन उनकी सही स्पेलिंग्स के लिये उनके द्वारे जाना जरूरी था। सोचा मेला (ब्लॉगवाणी,नारद,चिट्ठाजगत) चला जाये एक ही जगह सभी झांकियॉं दिख जायेंगी। परंतु हुआ उल्टा। गये थे मेला देखने, दंगल गले पड़ गया। मानव मन है नहीं माना, उलझ कर रह गया तो रह गया। बिना एनाउंसमेंट के भी लग रहा था कि अगली कुश्ती फिर होगी। आखिर सभी पहलवान दमदार हैं हार तो किसी ने माननी ही नहीं है।

क्या होगा या अब तक क्या हुआ है देखने फिर फिर और फिर पहुंच गये। अपनी पोस्ट शुरू ही नहीं हो पाई। आज सोच लिया कि मेले ही नहीं जाना है, मेहनत थोड़ी अधिक होगी तो हो जाये। दिल ने कहा कि सीधे उड़नतश्तरी पर चलो, कई तो उसमें ही सवार मिल जायेंगे और देखो काम आसान हो गया। सबसे पहले उड़नतश्तरी के नाम का करिश्मा ही देखिये।

Udan tashtari संयुक्त अंक ३७ एकल अंक १

क्या बात है चचा! अंकों में भी नंबर १

Numerology में ३७ सौभाग्यशाली अंक है। इस अंक की अपनी शक्ति अति विशिष्ट है। हर प्रकार की साझेदारी, प्रेम दोस्ती और आकर्षण के लिये यह अंक अच्छा, शुभ और भाग्यवान माना जाता है। उड़नतश्तरी जिस ऊंंचाई पर आज चलायमान है उसके बारे में कुछ और कहना मेरी नादानी होगी। उड़न तश्तरी के बाद फुरसतिया पर निगाह गई।

Fursatiya संयुक्त अंक 27

संयुक्त अंक २७ एकल अंक ९ जैसे ही मंगल का अंक 9 देखा मैं डर गया कहीं अनूप जी नाराज न हो जायें। २७ का अंक क्रियात्मक बुिद्धमता से फल की प्राप्ति दर्शाता है, यह अधिकार, शक्ति और आज्ञा का संकेत देता है और प्रतीकों में इसे राजदण्ड के रूप में दर्शाया गया है। अर्थात सफलता के लिये अंक २७ उत्तम है। और फुरसतिया के करिश्मे फुरसत में हम देखते ही रहते हैं।

जब बात बड़े-बड़ों की चल रही हो और रवि रतलामी जी न हों ऐसा कैसे हो सकता है। देखिये करिश्मा

Ravi ratlami ka hindi blog

संयुक्त अंक 26+3+16+15 यानि 2+6+3+1+6+1+5=24 का अंक सौभाग्यशाली अंक है और अंक 37 वाली विशेषतायें अंक 24 में भी पाई जाती हैं। इस अंक में व्यक्ति को अपने काम की पूर्ति और सफलता के लिये अधिकारप्राप्त व्यक्तियों से सहायता मिलती है।

इसके बाद मैंने सागर नाहर जी के द्वारे दस्तक दी।

Dastak संयुक्त अंक 15

अंक 15 भी अंक 24 और 37 की तरह सौभाग्यशाली है। यदि इस अंक का सौभाग्यशाली मूल अंक से भी संबंध हो तो ऐसा संयुक्त अंक 15 कुछ अधिक ही लाभदायक होता है। अन्य व्यक्तियों को आकिर्षत करने में अंक 15 की बराबरी कोई दूसरा संयुक्त नहीं कर पाता। इसलिये इस अंक को चमत्कारिक माना जाता है।

संजय बैंगाणी जी की जोगलिखी को देखिये

Joglikhi संयुक्त अंक 23

संयुक्त अंक 23 का प्रतीक सिंह के शाही सितारे को माना जाता है। यह अंक भी उच्चाधिकारियों से संरक्षण तथा अपने से अधिक समर्थ व्यक्तियों से सहायता दिलाने में मददगार होता है। किसी भी तरह की योजनाओं की सफलता के लिये यह अंक भाग्यशाली होता है।

युनूस खान जी के साथ कुछ संगीत का लुत्फ उठाएं

Yunus khan ka hindi blog radiovani
21+13+3+16+15+28
2+1+1+3+3+1+6+1+5+2+8=33

33 अंक का प्रतीक अर्थ अंक 24 के समान है जो हम रवि रतलामी जी के ब्लॉग के बारे में पढ़ चुके हैं 24 का अंक सौभाग्यशाली अंक है और अंक 37 वाली विशेषतायें अंक 24 में भी पाई जाती हैं। इस अंक में व्यक्ति को अपने काम की पूर्ति और सफलता के लिये अधिकारप्राप्त व्यक्तियों से सहायता मिलती है। जरा शेरो-शायरी हो जाये

Sasta sher संयुक्त अंक 27 (फुरसतिया देखिये)

निर्मल आनंद के लिए

Nirmal Anand संयुक्त अंक 32

अंक 32 जादू के प्रभाव वाला अंक है। यह व्यक्तियों के समूह या राष्ट्रों से संबंधित है और इस अंक के बारे में हम ऊपर जोगलिखी में पढ़ ही चुके हैं अंक 23 और 32 एक समान प्रभाव वाले अंक होते हैं। और अंत में

Kissey kahen संयुक्त अंक 33

अंक 33 यानी लौट कर अंक 24 पर आ गये। जिसका वर्णन हम ऊपर रेडियो वाणी और रवि रतलामी जी के ब्लाग के बारे में पढ़ चुके हैं।

कई महानुभावों के मन में ये भाव जागृत हो सकते हैं कि उपरोक्त दिये गये नामों में कोई नाम ऐसा क्यों नहीं है जिसका नामांक गलत/बुरा/विपरीत निकलता हो। यहां मैं ये कहना चाहता हूं कि संयुक्त नामांक की अपनी महिमा है। जब मैंने कुछ चुनिंदा ब्लॉगों की स्पेलिंग से उनके नामांक निकालने प्रारम्भ किये तो कई नाम ऐसे आये जिनके मॉडरेटर बहुत अच्छा, बेहद प्रशंसनीय और अधिक पसंद किया जाने योग्य लिख रहे हैं परंतु उनके लिखे अनुसार उनके नाम की चर्चा ब्लॉग जगत में नहीं है। और कमाल की बात ये कि उन ब्लॉगों पर जाने वाले पाठकों की संख्या भी उंगलियों पर गिनी जाने लायक है। उनके ब्लॉग नाम न्यूमरोलॉजी के जोड़ने पर वास्तव में लेखन के अनुरूप नहीं थे। परंतु मैंने उन नामों का जिक्र अपनी इस पोस्ट में करते करते रोक दिया। अचानक मुझे बचपन में पढ़ी बूढ़े की पांच बातें कहानी और उसकी एक बात ``कभी किसी का दुल दुखाने वाली बात मत करो´´ याद आई। मैंने तुरंत उनके नाम इस पोस्ट से हटा दिये।

उपरोक्त ब्लॉग एकल अंक 1,5,6 और 9 अंक वाले हैं और यह अपने आप में आश्चर्यजनक है क्योंकि अंक 1 सूर्य, 5 बुध, 6 शुक्र और 9 मंगल से संबंधित हैं। और इनमें भी अंक 6 के ब्लाग अधिक हैं। न्यूमरोलॉजी में इन अंकों के संबंधित संयुक्त अंक बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं जबकि अंक 2,7,4,8 और 3 से संबंधित संयुक्त अंकों में अधिकतम सामान्य सफलता के लिये जाने जाते हैं।

अब एक निवेदन

उपरोक्त ब्लॉगों के सभी सम्माननीय ये सोच कर मेरे कान न खींचे कि सब नाम का ही करिश्मा है हम तो बेकार ही कुछ खास लिखने में अपना समय बरबाद कर रहे हैं।

इस मामले में मेरा मानना ये है कि ईश्वर ने आप सभी के और आप जैसे तमाम सफलतम ब्लॉगरों की लेखनी से प्रसन्न होकर उनके संयुक्त नाम भाग्यशाली रखवा दिये। यदि वो ऐसा नहीं करता तो ये विरोधाभाष होता और ईश्वर कभी गलती नहीं करता। इसलिये निरंतर लिखते रहें और हमें ज्ञान प्रदान करते रहें।

Wednesday, May 21, 2008

आप भी अपना नाम अंक जान सकते हैं

जब भी अंकशास्त्र की बात चलती है तो जन्मांक के साथ नामांक की बात जरूर होती है । जन्मांक तो लगभग सभी को ज्ञात होता है परंतु नामांक क्या होता है इसकी जानकारी कम लोगों को ही होती है। अंक शास्त्र के अनुसार नामांक का व्यक्ति के जीवन में अहम रोल होता है और व्यक्ति के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिये भी अंकशास्त्री नामांक का सहारा ही लेते हैं।

जब हम बात करते हैं कि खली का जन्मांक 9 है और नामांक 12 है तो जिज्ञासा उत्पन्न होती है कि उनका जन्म 27 तारीख को होने से जन्मांक तो 2+7=9 हो सकता है परंतु नामांक 12 कहां से आ गया। या EMRAAN HASHMI का नामांक 37 TUSSHAR का 24 SUNIEL SHETTY का 45 INDIA का 12 DELHI का 18 नामांक होता है तो जिज्ञासा उत्पन्न होना स्वाभाविक होती है। अक्सर समाचार पत्रों में तथा टेलीविजन चैनलों पर भविष्यवाणी करने वाले अंकशास्त्री भी ये तो बता जाते हैं कि फलां राजनीतिज्ञ या अभिनेता, अभिनेत्री ने अपने नाम में कुछ बदलाव कर नामांक बदल दिया है पर कैसे बदला ये कभी नहीं बताते।

आइये हम जानते हैं कि नामांक की गणना कैसे की जाती है ?


A I J Q Y = 1
B K R = 2
C G L S = 3
D M T = 4
E H N X = 5
U V W = 6
O Z = 7
F P = 8

सदियों से इंगलिश के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही नामांक की गणना की जाती रही है। आज भी लगभग सभी देशी विदेशी अंकशास्त्री कहते और बताते भले ही कुछ भी हों नामांक की गणना इसी तरीके से करते हैं।

आपने देखा कि इन अक्षरों में से किसी को 9 अंक नहीं दिया गया है तथा इन अक्षरों को ये अंक कब और किसने दिये ये चर्चा हम बाद में कभी करेंगे। पहले हम आज के विषय पर आते हैं। अब आप भी इन ऊपर दिये गये अंकों से अपना नामांक निकाल सकते हैं। उदाहरणार्थ - RAVI नामांक 10, संयुक्त अंक 10 भाग्यचक्र के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और सौभाग्यशाली अंक है। अगर रवि नाम के व्यक्ति की जन्मतिथि भी 1,10,19,2८ यानी एकल अंक 1 हो तो अंकशास्त्रियों के अनुसार उसे जीवन में किसी तरह की विफलता का सामना नहीं करना पड़ता। संयुक्त अंकों में कौन सा अंक भाग्यशाली है और कौन सा दुर्भाग्य शाली ये हम अगली पोस्टों में जानेंगे।

Sunday, May 18, 2008

नाम बदलने से भी करिश्मा हो सकता है

क्या ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्र, अंक ज्योतिष, या इसी तरह की अनेक विद्याओं से भविष्य जाना जा सकता है ? क्या इन विद्याओं के जरिये दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है ? क्या ये विद्यायें अंधविश्वास को बढ़ावा देती हैं ? प्रश्न कई हैं और इनके उत्तर भी संबंधित क्षेत्र के ज्ञाता या इन पर विश्वास न करने वाले अक्सर देते रहते हैं।

जिस तरह हर विषय के पक्ष और विपक्ष में लोगों की अपनी राय होती है इस विषय में भी है। कुछ विश्वास करते हैं, कुछ अंधविश्वास करते हैं तो कुछ हैं जो सिर्फ अंधविश्वास समझते हैं।जो अंधविश्वास समझते हैं उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता। उनकी अपनी राय है, अपनी सोच है हो सकता है वे सही हों। जो विश्वास करते हैं उनकी अपनी सोच है, इस विषय पर उनकी श्रद्धा है और इस विषय को अंधविश्वास मानने वाले लाख कोशिश कर लें उनके विश्वास को हिला नहीं पाते। जो इस विषय पर अंधविश्वास करते हैं उनसे मैं जरूर इतना कहना चाहूंगा कि इस विषय पर ही नहीं किसी भी विषय पर, किसी भी क्षेत्र में अगर विश्वास करें तो सिर्फ विश्वास करें अंधविश्वास न करें।

वर्तमान में हर तरफ अंकशास्त्र का बोलबाला है। अखबारों से लेकर टेलीविजन, इंटरनेट, पत्रिकायें और हर शहरों में खुले हुये ज्योतिष, टैरोकार्ड रीडर, अंकशास्त्र के केन्द्रों ने इस विद्या की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है। आम आदमी जब टेलीविजन चैनलों पर आने वाले सीरियलों या फिल्मों के अंग्रेजी नामों को देखता है (उदाहरण देखिये), जब वो ``कसम से´´ की स्पेलिंग्स Kasam se की जगह Kasamh se पढता है, या
kusum की जगह उसे KKusum दिखता है तो वो आश्चर्य में पड़ जाता है। जो लोग अंकशास्त्र के बारे में कुछ जानते हैं वे समझ जाते हैं कि किसी अंकशास्त्री द्वारा सुझाये गये स्पेलिंग्स बदलाव की वजह से अच्छे खासे नाम को विकृत करके पेश किया जा रहा है। परंतु कसम से में एक `एच´ और कुसुम में `के´ ही क्यों बढ़ाया गया ये उसकी समझ से बाहर होता है। जब ये सीरियल या Kaho naa pyaar hai जैसी फिल्में हिट हो जाती हैं तो उन्हें लगता है कि शायद अंकशास्त्र की वजह से इनके नामों में जो फेरबदल किया गया था उसकी वजह से शायद ये हिट हो गई हैं।

जिज्ञासा जब आम आदमी को इन विद्याओं के जानकारों के पास ले जाती है तो उनकी फीस सुनकर वे निराश मन से वापस लौट आते हैं। एक लेख के अनुसार दिल्ली, पुणे और मुम्बई में कार्यरत कई अंकशास्त्री और टैरोकार्ड रीडरों की सामान्य फीस 15 हजार से 20 हजार रूपये है जो समस्या का समाधान कराने गये व्यक्ति की हैसियत को देखकर और भी बढ सकती है।

लोग शायद अंकशास्त्र की तरफ इसलिये भी अधिक जाते हैं क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर कोई उपाय नहीं करने पड़ते, कोई पूजा पाठ, किसी तरह का ताबीज गण्डा नहीं है सिर्फ प्रचलित नाम में जन्म दिनांक के हिसाब से कुछ फेरबदल किया जाता है और करिश्मा हो जाता है।

बचपन से मेरी रूचि अंकशास्त्र और उसके अध्ययन में है और जब अधिक जानकारी के लिये मैंनें अंतर्जाल पर अंकशास्त्र के बारे में टटोला तो हिन्दी में कहीं कुछ नहीं दिखा। अंग्रेजी में भी जो कुछ है वो समस्या का समाधान नहीं करता। जिज्ञासु लोगों की परेशानी और उन्हें मोटी-मोटी फीस सुनकर निराश होते या लुटते देख मेरे मन में इस ब्लॉग का विचार आया और `नाम का करिश्मा´ आपके सामने है। मेरी इस कोशिश से इस विद्या से जुडे विद्वानों की अमूल्य राय मुझे प्राप्त हो जाये,कुछ ज्ञान में बढ़ोत्तरी हो जाये, किसी की समस्या का समाधान हो जाये बस यही इच्छा है।