Tuesday, April 21, 2009

हिन्दी फिल्में और लकी फ्राइडे

अंक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है और फिल्म इण्डस्ट्री के लिये शुक्र बेहद शुभफलदायक माना जाता है इसलिये फिल्मों के निर्माता निर्देशक, उनके ज्योतिषी तथा अंक शास्त्री शुक्रवार को फिल्मों के लिये बेहद अहम मानते हैं शायद इसलिये हिन्दी फिल्में रिलीज भी शुक्रवार को ही की जाती हैं। अंक ज्योतिषियों की सलाह के अनुसार फिल्मों के शीर्षक अक्सर अंक 6 के बनाकर रखे जाते हैं किसी वजह से चुने गये शीर्षक का अंक 6 नहीं होता तो उसकी स्पेलिंग को तोड़ मरोड़कर अंक 6 का शीर्षक बनाया जाता है और फिर फिल्म के नाम से करिश्मे की उम्मीद की जाती है। देखिये -


KRRISH
(222135=15) (1+5=6)
TAARE ZAMEEN PAR
(41125 714555 812=51) (5+1=6)
WELCOME
(6533745=33) (3+3=6)
RAB NE BANA DI JODI
(212 55 2151 41 1741=42) (4+2=6)
ZINDAGGI ROCKS
(71541331 27323=42) (4+2=6)
YUVVRAAJ
(16662111=24) (2+4=6)
ZEHER
(75552=24) (2+4=6)
SHABD
(35124=15) (1+5=6)
KARZZZZ
(2127777=33) (3+3=6)
KRAZZY-4
(221771+4=24) (2+4=6)

उपरोक्त शीर्षकों में कुछ तो ऐसे लिये गये हैं जिनका अंक 6 आता है, कुछ तोड़ मरोड़कर बनाये गये हैं।
KRRISH में एक R, ZINDAGGI ROCKS के जिंदगी में एक G, YUVVRAAJ में एक Vऔर एक A,

ZEHER में Aकी जगह E, KRAZZY-4 में Z तथा KARZZZZ में तीन Z अतिरिक्त लगाये गये हैं। जबकि SHABD में से एक Aहटा कर उसका अंक 6 बनाया गया है।
ये तो सिर्फ कुछ उदाहरण हैं जबकि अधिकतर फिल्मों के शीर्षकों में कोशिश की जाती है कि उसका एकल अंक 6 आये। पिछले दिनों रिलीज हुई देहली-6 और बिल्लू का अंक भी 6 है। देखिये -


DELHI-6
(45351-6=24) (2+4=6)
BILLU
(21336=15) (1+5=6)

क्या बिल्लू बारबर से बारबर सिर्फ इसलिये हटाया गया नहीं हो सकता कि अंक 6 सिर्फ बिल्लू से ही बन रहा है क्योंकि किसी फिल्म के शीर्षक में फेर-बदल के लिये जैसा विरोध आवश्यक होता है वैसा तो कुछ हुआ नहीं और बिल्लू के प्रचार में लगाये गये पोस्टरों में बिल्लू बारबर ही चमक रहा था। इससे तो यही लगता है कि आखिरी समय में किसी अंकशास्त्री ने शाहरूख या गौरी खान को यह सुझाया कि BILLU BARBER (21336 212252=29) (2+9=11) (1+1=2)के अंकों का योग 29 और एकल अंक 2 आ रहा है जो अंकशास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता और सिर्फ बारबर हटाने से अंक 6 बन रहा है जो फिल्मों के लिये लकी होता है इसलिये विरोध की हवा फैलाकर फिल्म से बारबर हटा दिया गया। यहां देखने लायक बात ये है कि शाहरूख खान का जन्मांक 2 है और उनका नामांक SHAHRUKH (35152625=29) (2+9=11) (1+1=2 भी 2 ही है इसलिये बिल्लू बारबर शीर्षक का संयुक्त अंक 29 सौभाग्यशाली न होने के बावजूद भी शाहरूख खान के लिये भाग्यशाली होता और शायद फिल्म बिल्लू बारबर शीर्षक के साथ अधिक सफल होती।

No comments: